Print this page

ईरान से बातचीत, अमरीका के हित में

Rate this item
(0 votes)

ईरान से बातचीत, अमरीका के हित मेंयुद्ध विरोधी संगठन बी रिसल्ज़ ट्रेब्यूनल के एक सदस्य नें कहा है कि ईरान

से बातचीत अमरीकी हित में है। ड्रेक ऐडरियांसन्ज़ नें प्रेस टीवी से बातचीत

में कहा है कि अमरीका की सरकार को चाहिये कि वह मध्यपूर्व में युद्ध की आग

भड़काने के स्थान पर ईरान से बातचीत के बारे में सोचे। उन्होंने काँग्रेस

के कुछ सदस्यों की कट्टरपंथता और विरोधी गतिविधियों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि अमरीका को इन गतिविधियों के सामने झुककर देश के हित को ख़तरे में नहीं डालना चाहिये। इस युद्ध विरोधी लीडर नें कहा कि अमरीका की नीति बनाने वाले विभागों और विदेश मंत्रालय पर ज़ायोनी लाबी का वर्चस्व है जो मुख्य

रूप से ईरान के ख़िलाफ़ सक्रिय हैं।

Read 1236 times