Print this page

आई ए ई ए का आफ़िस नहीं खोला जाएगा

Rate this item
(0 votes)

आई ए ई ए का आफ़िस नहीं खोला जाएगा

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के परमाणु संगठन के प्रवक्ता नें उन ख़बरों का खण्डन किया है जिसमें कहा गया है कि ईरान में परमाणु ऊर्जा की अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसी आई ए ई ए आफ़िस खोला जाएगा। बहरोज़ कमालवंद नें आज कहा कि यह ख़बर निराधार है। उन्होंने कहा कि तेहरान में आफ़िस खोलने का मामला, अब तक की बातचीत में सामने नहीं आया है और यह रिपोर्ट बेबुनियाद है। इससे पहले वियाना से मिली रिपोर्ट के अनुसार आई ए ई ए तेहरान में अपना आफ़िस खोलना चाहती है और उसका उद्देश्य ग्रुप 5+1 के साथ ईरान के समझौते की देख रेख करना है।

 

 

 

 

Read 1236 times