Print this page

ईरान ने क़ाहेरा विस्फोटों की आलोचना की

Rate this item
(0 votes)

ईरान ने क़ाहेरा विस्फोटों की आलोचना कीईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने क़ाहेरा में होने वाले विस्फोटों की आलोचना की है।

मर्ज़िया अफ़ख़म ने कहा है कि शुक्रवार को क़ाहेरा में होने वाले विस्फोट, मिस्र की एकजुटता को क्षति पहुंचाने और इसी प्रकार इस देश की सुरक्षा व स्थिरता को कमज़ोर करने के उद्देश्य से किए गए हैं। उन्होंने मिस्र में जनता के बीच अंतर्कलह उत्पन्न होने को रोकने के लिए राष्ट्रीय एकता व एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया है। ज्ञात रहे कि मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में शुक्रवार को हुए तीन विस्फोटों में पाँच लोग हताहत और लगभग सत्तर घायल हो गए हैं। ये विस्फोट पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए थे। पहला विस्फोट क़ाहेरा में पुलिस मुख्यालय के बाहर कार बम के रूप में हुआ जिसमें चार लोग मारे गए और पचास से अधिक घायल हुए। इसके कुछ ही देर बाद दो अन्य विस्फोट हुए जिनमें एक व्यक्ति मारा गया और पंद्रह अन्य घायल हुए। यहे विस्फोट वर्ष 2011 की क्रांति की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुए हैं।

Read 1177 times