Print this page

पिछले 24 घंटों में गाज़ा पर इज़राईली हमलों में 112 फिलिस्तीनी शहीद

Rate this item
(0 votes)
पिछले 24 घंटों में गाज़ा पर इज़राईली हमलों में 112 फिलिस्तीनी शहीद

इज़राईल द्वारा फिलिस्तीन के मजलूम लोगों पर बर्बर हमले जारी हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अपराधिक खामोशी के साये में गाज़ा पर बमबारी और तेज होती जा रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जायोनी हमलों में 112 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

इज़राईल द्वारा फिलिस्तीन के मजलूम लोगों पर बर्बर हमले जारी हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अपराधिक खामोशी के साये में गाजा पर बमबारी और तेज होती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में जायोनी हमलों में 112 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। 

लेबनानी चैनल «अल-मयादीन» ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई और जमीनी हमलों के नतीजे में कम से कम 112 फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवा दी है। 

अलमयादीन के संवाददाता ने बताया कि जायोनी ड्रोन ने गाजा शहर के पश्चिम में स्थित अशशाटी शिवणी की आबादी को निशाना बनाया, जिसके नतीजे में कई लोग शहीद और घायल हो गए। 

दूसरी ओर नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स ने एक बयान में कहा है कि खान यूनिस के दक्षिण में स्थित अल-मवासी इलाके में शरणार्थियों के तंबुओं पर की गई बमबारी में 52 फिलिस्तीनी शहीद हो गए। 

स्पष्ट है कि इन बर्बर हमलों में आम नागरिक, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी निशाने पर हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय संगठन और मानवाधिकार संस्थाएं इस नरसंहार पर अपराधिक खामोशी बनाए हुए हैं। 

फिलिस्तीनी लोग लगातार प्रतिरोध और कुर्बानियों के जरिए अपनी धरती और आज़ादी की रक्षा की लड़ाई जारी रखे हुए हैं और इस्लामी दुनिया से इन मजलूमों की व्यावहारिक समर्थन और जायोनी अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील कर रहे हैं।

 

Read 10 times