Print this page

हमास और इजरायल के बीच कतर में पांचवें दौरे की वार्ता बिना नतीजे के समाप्त

Rate this item
(0 votes)
हमास और इजरायल के बीच कतर में पांचवें दौरे की वार्ता बिना नतीजे के समाप्त

कतर में इजरायल और हमास के बीच हुए वार्ता में इजरायली प्रतिनिधिमंडल के गैर-गंभीर रवैये के कारण कोई प्रगति नहीं हो सकी।

कतर में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम से जुड़े इस दौर की वार्ता में भी कोई सफलता नहीं मिली।

एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा,ज़ायोनी प्रतिनिधिमंडल सिर्फ सुनता है, हर मुद्दे पर तेल अवीव से सलाह लेता है खुद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के पास कोई अधिकार नहीं है।

याद रहे कि कतर ने हमास को 60 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था, जिसमें 10 इजरायली बंधकों की रिहाई, 18 शवों की वापसी, गाजा की सीमा से इजरायली सेना की वापसी और मानवीय सहायता की आपूर्ति शामिल थी।

इस प्रस्ताव में यह भी शामिल था कि इस अस्थायी युद्धविराम के दौरान स्थायी युद्धविराम पर वार्ता जारी रहेगी। 

 

Read 14 times