Print this page

इटली की यूनिवर्सिटी ने इजरायल से शैक्षिक बहिष्कार . ईरानी यूनिवर्सिटियों के साथ सहयोग की घोषणा

Rate this item
(0 votes)
इटली की यूनिवर्सिटी ने इजरायल से शैक्षिक बहिष्कार . ईरानी यूनिवर्सिटियों के साथ सहयोग की घोषणा

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस ने BDS अभियान के तहत कब्ज़ाकारी इजरायली शैक्षिक संस्थानों से संबंध तोड़ते हुए तेहरान यूनिवर्सिटी, इस्फ़हान यूनिवर्सिटी और शहीद बहिशती यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षिक संबंध बनाए रखने का फैसला किया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस ने BDS अभियान के तहत कब्ज़ाकारी इजरायली शैक्षिक संस्थानों से संबंध तोड़ते हुए तेहरान यूनिवर्सिटी, इस्फ़हान यूनिवर्सिटी और शहीद बहिशती यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षिक संबंध बनाए रखने का फैसला किया है। 

इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस ने घोषणा की है कि इसकी पांच फैकल्टीज़ ने कब्ज़ाकारी इजरायली संस्थानों के साथ सभी वैज्ञानिक और शोध संबंध तोड़ दिए हैं। 

स्पष्ट रहे यह फैसला वैश्विक स्तर पर जारी शैक्षिक बहिष्कार और BDS यानी इजरायल के साथ बहिष्कार, निवेश न करने और प्रतिबंध के अभियान के तहत किया गया है। 

इस कदम पर कब्ज़ाकारी जायोनी वेबसाइट वाई नेट ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी को आलोचना का निशाना बनाया। 

वेबसाइट ने इस बात पर खास तौर पर नाराजगी जताई कि फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी ईरान की प्रमुख यूनिवर्सिटियों यानी तेहरान यूनिवर्सिटी, इस्फ़हान यूनिवर्सिटी और शहीद बहेशती यूनिवर्सिटी के साथ अपने शैक्षिक संबंध बनाए हुए है, जबकि इजरायली संस्थानों से संबंध तोड़ दिए हैं। 

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस ने स्पष्ट किया है कि वह खुद को इजरायल के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जारी BDS अभियान का हिस्सा मानती है, जो फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में जायोनी सरकार के बहिष्कार की हिमायत करती है।

 

 

Read 8 times