Print this page

तेहरान हवाई अड्डे पर उतरा जहाज़ घाना का हैः विदेश मंत्रालय

Rate this item
(0 votes)

तेहरान हवाई अड्डे पर उतरा जहाज़ घाना का हैः विदेश मंत्रालयईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म

ईरान के विदेश मंत्रालय ने तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर एक अमरीकी विमान के उतरने के संबंध में प्रसारित समाचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस हवाई जहाज़ में घाना का एक प्रतिनिधिमंडल सवार था और इस देश की सरकार के अनुसार इस जहाज़ का स्वामी अमरीका है और इस जहाज़ को ग़ाना के राष्ट्रपति कार्यालय ने किराए पर लिया है।

इरना के अनुसार ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने पत्रकारों को बताया कि इस हवाई जहाज़ में ग़ाना के कुछ अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल सवार था कि जिसकी अगुवाई घाना के राष्ट्रपति के भाई कर रहे थे और इस जहाज़ के कर्मी दल में कोई भी अमरीकी नहीं था।

उन्होंने बताया कि ईरान और घाना द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार के लिए कोशिश कर रहे हैं और पिछले हफ़्ते घाना का एक प्रतिनिधिमंडल ईरान आया था ताकि दो साल पहले ग़ाना के राष्ट्रपति के ईरान दौरे के समय जो सहमति हुयी थी उसकी समीक्षा करे।

यह प्रतिनिधिमंडल ईरान के अफ़्रीक़ी मामलों के उपविदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान सहित कई अधिकारियों से भेंटवार्ता के बाद गुरुवार को स्वदेश रवाना हो गया।

दूसरी ओर ईरान ने दक्षिण कोरियाई सरकार व राष्ट्र के प्रति नौका दुर्घटना पर संवेदना प्रकट की है।

शुक्रकवार को ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने इस हृदयविदारक घटना पर दुख प्रकट किया जिसमें दर्जनों दक्षिण कोरिया नागरिक ख़ास तौर पर हाई स्कूल के छात्रों की मौत हो गयी।

Read 1298 times