Print this page

अम्र बिल मारूफ और नही अनिल मुनकर का प्रचार बहुत क़ीमती और सवाब वाला काम हैः

Rate this item
(0 votes)
अम्र बिल मारूफ और नही अनिल मुनकर का प्रचार बहुत क़ीमती और सवाब वाला काम हैः

हुज्‍जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन रब्बानी ने समाज में अम्र बिल मारूफ और नही अनिल मुनकर की ज़िम्मेदारी को आम करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि इसका आरंभ सरकारी संस्थानों से होना चाहिए और हर व्यक्ति को इसके अमल में मदद करनी चाहिए।

अमर बिल मारूफ व नही अनिल मुनकर कमेटी” के प्रमुख डॉ. मुहम्मद रज़ा मीर शम्सी ने कृषि मंत्रालय में वली-ए-फ़क़ीह के प्रतिनिधि हुज्‍जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन रब्बानी से मुलाक़ात की और कई अहम मामलों पर बातचीत की।

डॉ. मीर शम्सी ने कहा कि विभिन्न सरकारी व सामाजिक संस्थानों में अम्र बिल मारूफ और नही अनिल मुनकर की काउंसिलें कायम करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसी काउंसिलें संस्थानों के प्रबंध और प्रशासनिक कामों में बहुत असरदार मदद साबित हो सकती हैं।

हुज्‍जतुल इस्लाम रब्बानी ने इस इलाही फर्ज़ के प्रचार पर बल देते हुए कहा कि अम्र बिल मारूफ और नही अनिल मुनकर का फैलाव एक बहुत क़ीमती और मेहनततलब काम है, जो इंसान के अच्छे अमलों का हिस्सा बनता है और उसके लिए अल्लाह के यहां सवाब का ज़रिया होता है।

उन्होंने कहा कि जो लोग इस रास्ते पर आगे बढ़ते हैं, वे असल में समाज की भलाई और सुधार के लिए मेहनत कर रहे होते हैं। इसलिए उन्हें इस मार्ग में आने वाली मुश्किलों के सामने डटे रहना चाहिए और हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

आख़िर में उन्होंने समाज में इस इलाही ज़िम्मेदारी को आम करने की ज़रूरत पर दोबारा ज़ोर देते हुए कहा कि अम्र बिल मारूफ और नही अनुल मुनकर सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। समाज के हर व्यक्ति को इसे लागू करने में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।

 

Read 16 times