Print this page

तेहरान के इमाम ख़ुमैनी (र) इमामबाड़े में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) की शहादत के मौके पर मजलिस का आयोजन

Rate this item
(0 votes)
तेहरान के इमाम ख़ुमैनी (र) इमामबाड़े में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) की शहादत के मौके पर मजलिस का आयोजन

हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत के मौके पर शुक्रवार 21 नवम्बर 2025 की रात को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लहिल उज़मा ख़ामेनेई सहित हज़ारों की तादात में मोमनीन पहली मजलिस मैं उपस्थित हुए।

हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत के मौके पर शुक्रवार 21 नवम्बर 2025 की रात को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लहिल उज़मा ख़ामेनेई सहित हज़ारों की तादात में मोमनीन पहली मजलिस मैं उपस्थित हुए।

हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन जनाब रहीम शरफ़ी ने मजलिस पढ़ी। उन्होंने पवित्र क़ुरआन की आयतों के हवाले से इस्लामी समाज में दुश्मन की योजना और लक्ष्यों की व्याख्या करते हुए कहा, "फूट और मतभेद""शक पैदा करना" और "आर्थिक पाबंदियां" वे चीज़ें हैं जिनके ज़रिए दुश्मनों ने इस्लामी समाज के रेज़िस्टेंस और दृढ़ता को तोड़ने की हमेशा कोशिश की है, इसलिए दुश्मन के लक्ष्यों की ओर से सावधान रहना चाहिए।

मजलिस में जनाब सईद हद्दादियान ने हज़रत ज़हरा की शान का नौहा और मर्सिया पढ़ा

Read 7 times