Print this page

सीरिया एक बार फिर इजरायल के निशाने पर

Rate this item
(0 votes)
सीरिया एक बार फिर इजरायल के निशाने पर

 इज़राईली सेना ने गोलान के पहाड़ी इलाके में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है यह वह क्षेत्र है जिसके बारे में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में चिंता जताई थी।

इज़रायल ने सीरिया से सटे गोलान की पहाड़ियों में दो दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता के अनुसार 'शील्ड एंड स्ट्रेंथ' नामक इन अभ्यासों का उद्देश्य अचानक पैदा होने वाली स्थिति से निपटने की तैयारी की समीक्षा करना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन अभ्यासों के दौरान सैन्य आवाजाही में वृद्धि होगी और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे सकती हैं।

याद रहे कि गोलान का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीरिया का हिस्सा मान्य है, हालांकि इजरायल ने 1967 से इसके कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रखा है। इजरायली प्रधानमंत्री ने गोलान को इजरायल का "अभिन्न अंग" बताया है, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया है।

हाल के महीनों में इस सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव देखा गया है। सीरिया की नई सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा का वादा किया है, हालांकि अब तक इजरायली सैन्य अभ्यासों पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय में हो रहे हैं जब इजरायल गाजा पर हमले जारी रखे हुए है और हाल ही में लेबनान में भी कार्रवाई कर चुका है।

Read 3 times