Print this page

ईरान में मौलाना क़ल्बे जवाद नक़वी को पहला इमाम ख़ुमैनी अवार्ड से सम्मानित किया गया

Rate this item
(0 votes)
ईरान में मौलाना क़ल्बे जवाद नक़वी को पहला इमाम ख़ुमैनी अवार्ड से सम्मानित किया गया

मजलिसे उलमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नक़वी को हिंदुस्तान में इमाम ख़ुमैनी के विचारों और सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और मकतबे इमाम ख़ुमैनी (रह.) के बेहतरीन प्रचारक के रूप में ईरान में पहला इमाम ख़ुमैनी (रह.) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।

तेहरान /लखनऊ 18 दिसंबर: मजलिसे उलमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नक़वी को हिंदुस्तान में इमाम ख़ुमैनी के विचारों और सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और मकतबे इमाम ख़ुमैनी (रह.) के बेहतरीन प्रचारक के रूप में ईरान में 'पहला इमाम ख़ुमैनी (रह.) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार' दिया गया।

यह पुरस्कार उन्हें ईरान के राष्ट्रपति मसूद पिज़ेशकियान और इमाम ख़ुमैनी (रह.) के पोते हुज्जतुल इस्लाम अक़ाए हसन ख़ुमैनी के हाथों से प्राप्त हुआ।

ईरान में मौलाना क़ल्बे जवाद नक़वी को पहला इमाम ख़ुमैनी अवार्ड से सम्मानित किया गया

इस खास मौके पर विभिन्न महत्वपूर्ण हस्तियों के साथ आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनई के सलाहकार हुज्जतुल इस्लाम अयातुल्लाह मोहनसिन क़ुम्मी भी उपस्थित थे। यह पुरस्कार एक भव्य समारोह के दौरान विभिन्न प्रमुख शख़्सियात की उपस्थिति में मौलाना कल्बे जवाद नक़वी को सौंपा गया।

मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने 'पहला इमाम ख़ुमैनी (रह.) पुरस्कार' प्राप्त करने पर ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामेनई, ईरान सरकार और सभी संबंधित व्यक्तियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।

ईरान में मौलाना क़ल्बे जवाद नक़वी को पहला इमाम ख़ुमैनी अवार्ड से सम्मानित किया गया

मजलिसे उलमा-ए-हिन्द

Read 13 times