Print this page

पेंटागन ने किया ईरान को एस-300 रक्षा प्रणाली देने का विरोध

Rate this item
(0 votes)
पेंटागन ने किया ईरान को एस-300 रक्षा प्रणाली देने का विरोध

पेंटागन ने कहा है कि वह ईरान को एस-300 मिज़ाईल रक्षा प्रणाली बेचने के रूसी राष्ट्रपति व्यादमीर पुतिन की घोषणा के विरुद्ध है।

पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन का कहना था कि इस सौदे पर हमारा विरोध कड़ा और सार्वजनिक है। हम इस मुद्दे को उचित कूटनीतिक मार्ग से उठा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को रूसी राष्ट्रपति ने तेहरान को आधुनिक मिज़ाईल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।

इस आदेश से एस-300 मिज़ाईल रक्षा प्रणाली को ईरान भेजे जाने पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया है।

अब यह रक्षा प्रणाली वायु और जल मार्ग द्वारा रूस से बाहर भेजी जा सकेगी।

 

Read 1322 times