Print this page

अश्वेत मुस्लिम महिला जज ने क़ुरआन की सौगंध ली

Rate this item
(0 votes)
अश्वेत मुस्लिम महिला जज ने क़ुरआन की सौगंध ली

अमरीका में एक अश्वेत मुस्लिम महिला जज ने क़ुरआन की सौगंध से काम शुरू किया है।

न्यूयार्क डेली न्यूज़ ने रिपोर्ट दी है कि अमीरका के न्यूयार्क राज्य के ब्रोकलिन-7 क्षेत्र मेें नागरिक न्यायालय की जज के रूप में केरोलिन वाॅकर डियालो नामक अश्वेत मुस्लिम महिला ने मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ क़ुरआने मजीद की सौगंध खा कर अपने पेशेवराना काम का आरंभ किया है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अमरीकी न्यायालयों में प्रचलित बाइबल की सौगंध खाने के तरीक़े के विपरीत श्रीमति डियालो ने क़ुरआन की सौगंध खाई और न्यायाधीश का पद संभाला।

इस समारोह में भाग लेने वाले लोगों द्वारा समारोह की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद, इस संबंध में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और श्रीमति डियालो के समर्थक उनकी सुरक्षा को लेकर अत्यंत चिंतित हैं।

Read 1369 times