दुनिया भर से करीब 20 लाख तीर्थयात्री हज करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं।
लबक अल्लाहुम लबक, लबक ला श्रीक लबक के शब्दों के साथ मीना से हज प्रमुख वक्फ अराफा अदा करने के लिए दुनिया भर से लगभग 20 मिलियन तीर्थयात्री अराफात मैदान में पहुंच रहे हैं
लाखों हज यात्री आज अराफात के मैदान में सूर्यास्त तक इबादत में मशगूल रहेंगे.
तीर्थयात्री अराफात चौक स्थित निमरा मस्जिद में इमाम साहब का हज उपदेश सुनेंगे और ज़ुहर और अस्र की नमाज़ अदा करेंगे। वे सूर्यास्त तक अराफ़ात के मैदान में खड़े रहेंगे। यहां वे दिन भर याद और इबादत में मशगूल रहेंगे और अल्लाह के सामने दुआ करेंगे.
सूरज डूबते ही हाजी मुजदलिफा की ओर रवाना होंगे और वहां पहुंचकर मगरिब और ईशा की नमाज एक साथ अदा करेंगे. तीर्थयात्री मुजदलिफा में खुले आसमान के नीचे रात बिताएंगे और रूमी जमरात के लिए कंकड़ चुनेंगे। तीर्थयात्री अपने रब के सामने प्रार्थना करने के साथ-साथ सुन्नत के अनुसार यहां विश्राम करेंगे।
रविवार यानी 10 जिलहिज्जा को फज्र की नमाज अदा करने के बाद हाजी सूरज उगने तक नमाज अदा करेंगे, गुनगुनाकर अल्लाह के सामने दुआ करेंगे।
गौरतलब है कि सऊदी अरब में ईद-उल-अजहा कल रविवार को है, जबकि ईरान, पाकिस्तान और भारत समेत कई देशों में ईद-उल-अजहा सोमवार 17 जून को मनाई जाएगी.