मुसलमानों की अवाज़ हैं आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई: कुवैती सांसद

Rate this item
(0 votes)
मुसलमानों की अवाज़ हैं आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई: कुवैती सांसद

कुवैत के एक सांसद ने ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की सराहना करते कहा है कि आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के विचार मुसलमानों में एकता का उत्तरदायी है।

फारस समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कुवैती संसद के सदस्य अब्दुल हमीद दश्ती ने कहा कि क्षेत्र में ईरान और प्रतिरोध आंदोलनों का समर्थन न करने के बारे में सऊदी अरब के तमाम दबावों के बावजूद कुवैत के शासक, ईरान की इस्लामी क्रांति वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई को क्षेत्र का महान नेता समझते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई को बहुत महान व्यक्ति का मालिक बताया। 

यह ऐसी स्थिति में है कि कुछ समय पहले कुवैत में सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल अल-फ़ाएज़ ने लेबनान और फ़िलिस्तीन में इस्लामी प्रतिरोध आंदोलनों का समर्थन एवं सीरियाई राष्ट्र और वहां की सरकार से एकजुटता व्यक्त करने पर कुवैत के इस सांसद के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की धमकी दी थी।

उल्लेखनीय है कि कुवैत के सांसद अब्दुल हमीद दश्ती ने वहाबी विचारधारा को ख़त्म किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया था जिसके बाद उन्हें कुवैत के एक और सांसद हमद अल-हिरशानी की हिंसा का सामना करना पड़ा था। अब्दुल हमीद दश्ती, मध्यपूर्व में अतिक्रमणकारियों और आतंकवादियों तथा वहाबी विचारधारा के विरुद्ध प्रतिरोध आंदोलनों का समर्थन करते रहे हैं और सऊदी नीतियों के ख़िलाफ़ खड़े होने के कारण सऊदी अधिकारियों और सऊदी प्रभावित संचार माध्यमों द्वारा हमेशा उनकी आवाज़ दबाए जाने की कोशिश की जाती रही है।   

Read 1181 times