भारत ने अदा किये ईरान के तेल बक़ाया के 750 मिलयन डालर

Rate this item
(0 votes)
भारत ने अदा किये ईरान के तेल बक़ाया के 750 मिलयन डालर

भारतीय सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईरान यात्रा के अवसर पर ईरान के बक़ाया पैसों में से 750 मिलयन डालर, ईरान के अकान्ट में डाल दिये गए।

इर्ना की रिपोर्ट के अुनसार 750 मिलयन डालर में से 500 मिलयन डालर, मेंगलोर रिफायनरी ने अदा किये जबकि बाक़ी राशि का भुगतान अन्य तेल रिफ़ायनरी ने किया। यह पैसा, यूनियन बैंक आफ इंडिया के माध्यम से तुर्की की हैलिक बैंक में भेजा गया।

भारत की एस्सार तेल कंपनी ने भी घोषणा की है कि वह शीघ्र ही ईरान के बक़ाया 500 मिलयन डालर का भुगतान करेगी। इससे पहले भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि ईरान की बक़ाया तेल राशि के भुगतान के लिए कोई उचित माध्यम उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि भारत पर ईरान का 6 दश्मलव 5 अरब डालर का तेल का बक़ाया है।

Read 1267 times