विदेशमंत्री ने रमज़ान का पवित्र महीना आरंभ होने पर इस्लामी देशों के नेताओं और लोगों को बधाई दिया और अपने बधाई संदेश में फिलिस्तीन के विषय को इस्लामी जगत का सर्वोपरि मुद्दा बताया है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के बधाई संदेश में आया है कि गज्जा पट्टी के परिवर्तनों ने दर्शा दिया कि फिलिस्तीन का विषय मुसलमानों की समान आकांक्षा और इस्लामी जगत का सर्वप्रथम मुद्दा है।
इसी प्रकार विदेशमंत्री के बधाई संदेश में आया है कि रमज़ान का पवित्र महीना इस्लामी देशों के लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है कि एकता व समरसता के परिप्रेक्ष्य में गज्जा में नस्ली सफाये और जायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने के संबंध में प्रभावी कदम उठाया जा सकता है।
विदेशमंत्री ने अपने बधाई संदेश में प्रतिरोध और फिलिस्तीनी जनता को रणक्षेत्र का अस्ली विजेता बताया है।