पाकिस्तान के पेट्रोलियम सलाहकार आसिम हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना से 4 हज़ार मेगावाट बिजली पैदा हो सकेगी।
इस्लामाबाद में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए आसिम हुसैन ने कहा कि इस परियोजना से देश को 4 हज़ार मेगावाट बिजली पैदा होगी, बलोचिस्तान में 10 हज़ार नौकरियां मिलेंगी और गैस के उद्योग चलेंगे। आसिम हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान का ईरान से प्रतिदिन 75 हज़ार घन फ़ुट गैस प्राप्त करने का समझौता है। उन्होंने बताया कि आरंभिक चरण में 15 हज़ार घन फ़ुट गैस आएगी। आसिम हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना देश के इतिहास में मील का पत्थर है।