तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने ईरान के विरुद्ध पश्चिम के एकपक्षीय प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य ईरानी जनता के बीच फूट डालना है।
काज़िम सिद्दीक़ी ने जुमे की नमाज़ के ख़ुतबे में उल्लेख किया कि विदित रूप से अमरीका एवं यूरोपीय यूनियन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बहाना बनाकर यह प्रतिबंध लगाए हैं किन्तु वास्तव में शत्रुओं का उद्देश्य ईरानी जनता को इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था से टकराना है।
तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने ईरान के विरुद्ध पश्चिमी प्रतिबंधों में वृद्धि का कारण इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था की लोकप्रियता एवं जनता द्वारा उसका व्यापक समर्थन बताते हुए कहा कि शत्रु आगामी राष्ट्रपति चुनावों के समक्ष चुनौती खड़ी करना चाहते हैं, हालांकि ईरानी जनता सदैव की भांति इस बार भी शत्रुओं की समस्त साज़िशों पर पानी फेर देगी।
इसी प्रकार हुज्जतुल इस्लाम सिद्दीक़ी ने प्रतिबंधों के बावजूद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि के क्षेत्र में ईरान की प्रगति की ओर संकेत करते हुए कहा कि शत्रुओं की समस्त साज़िशों के विपरीत इस्लामी गणतंत्र ईरान ने प्रगति के मैदान में नए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।