ग़ज़ा को हिरोशिमा और नागासाकी बनाने का सुझाव, अमेरिकी शैतानी सोच का वीडियो वायरल

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़ा को हिरोशिमा और नागासाकी बनाने का सुझाव, अमेरिकी शैतानी सोच का वीडियो वायरल

अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकन प्रतिनिधि टिम वालबर्ग (Tim Walberg) ने एक बैठक में सुझाव दिया कि जैसा परमाणु बम अमेरिका ने जापान में नागासाकी और हिरोशिमा की जनता पर गिराया था, वैसा ही एक परमाणु बम ग़ज़ा पट्टी पर भी गिराया जाना चाहिए ताकि काम जल्दी ख़त्म हो जाए।

एक ईरानी पत्रकार इल्हाम आबेदीनी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर टिम वालबर्ग की भाषण का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा:

अस्ल बात और नीयत यही है, टिम वालबर्ग की शैली से और किसी भी तरीक़े से फ़िलिस्तीनियों का पूर्ण सफ़ाया हो, इस वीडियो में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टिम वालबर्ग कहते हैं कि ग़ज़ा युद्ध का समाधान वैसा ही है जैसा हिरोशिमा और नागासाकी में हुआ था, हां! परमाणु बम, तेज़ और प्रभावी!

Read 100 times