कुवैती अमीर शेख़ सबाह अल-अहमद अल-सबाह का अपमान करने के आरोप में वरिष्ठ विपक्षी नेता मुसल्लम अल-बर्राक को पांच सालों की क़ैद की सज़ा सुनाए जाने से नाराज़, हज़ारों कुवैती नागरिकों ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।
सोमवार की रात राजधानी कुवैत सिटी के निकट विपक्षी नेता के निवास पर लगभग 10,000 लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने केन्द्रीय जेल तक मार्च किया जहां बर्राक को बंदी बनाकर रखा जा सकता है।
सरकार का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर ट्रैफ़िक भी जाम कर दिया।
पिछले साल अक्तूबर में एक रैली के दौरान कुवैती अमीर शेख़ सबाह के विरुद्ध टिप्पणी करने के आरोप में बर्राक यह सज़ा सुनाई गई है।