प्रेस टीवी
दक्षिण-पूर्वी ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में स्थानीय समयानुसार 3 बजकर 14 मिनट पर शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गयी।
ईरान के भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार इस भूकंप का केन्द्र सरावान नगर के 95 किलोमीटर उत्तर में 18 किलोमीटर गहराई में है।
गत 40 वर्षों में यह अब तक का सबसे भीषण भूंकप है।
ईरान की रेड क्रेसेंट सोसायटी ने भूकंप की समीक्षा करने और राहत कार्य के लिए टीमें भेज दी हैं। भूंकप ग्रस्त क्षेत्र सरावान और ख़ाश नगरों के बीच छिटकी हुयी आबादी का इलाक़ा है।
प्रेस टीवी के अनुसार ईरान की सीमा से मिले पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में अनेक लोगों के मरने और लगभग 100 के घायल होने की आशंका है।
यूनाइटेड स्टेट्स भूगर्भीय सर्वे के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 थी जिसके झटके फ़ार्स खाड़ी के तटवर्ती देशों सहित नई दिल्ली तक महसूस किए गए।
आरंभिक रिपोर्ट में 40 लोगों के मरने की ख़बर दी गयी थी किन्तु दूर संचार व्यवस्था बहाल होने के पश्चात प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 7 को हल्की चोटें आयीं थी और 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।