इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रतिरक्षामंत्री ने कहा है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव निश्चित रूप से ईरानी राष्ट्र के लिए एक प्रकार की परीक्षा हैं। ब्रिगेडियर जनरल वहीदी ने अपने एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए देश की सशस्त्र सेनाओं की तत्परता तथा इस संदर्भ में शत्रुओं के षडयंत्रों के मुक़ाबाले की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से देश की सेना अपनी समस्त शक्ति के साथ विगत की ही भांति ईरानी राष्ट्र के साथ है। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि चुनाव में विघ्न डालने के शत्रु के प्रयासों को विफल बना दिया जाएगा। जनरल वहीदी ने कहा कि कोई भी इस्लामी गणतंत्र ईरान की सुरक्षा को ख़तरे में नहीं डाल सकता। ज्ञात रहे कि ईरान में आगामी राष्ट्रपति चुनाव १४ जून को आयोजित होने जा रहे हैं।