ग़ज़ा पर आक्रामक ज़ायोनी सेना के हमले जारी, पाँच शहीद, तीस घायल

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़ा पर आक्रामक ज़ायोनी सेना के हमले जारी, पाँच शहीद, तीस घायल

मध्य गाजा के एक क्षेत्र पर ज़ायोनी सरकार के युद्धक विमानों के हमले में पाँच लोग शहीद हो गये और 30 घायल हो गये।

आईआरएनए ने अल जज़ीरा टीवी के हवाले से खबर दी है कि मध्य गाजा के अरब पड़ोस में कब्ज़ा करने वाली ज़ायोनी सेना द्वारा एक आवासीय घर पर बमबारी की गई - इस बमबारी के परिणामस्वरूप, दो बच्चे भी शहीद हो गए - एक और के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी युद्धक विमानों ने रफ़ा के यबना शिविर में बरहुम परिवार के घर पर भी बमबारी की है।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाजा में फ़िलिस्तीनी शहीदों के नवीनतम आंकड़ों की घोषणा की है और कहा है कि 7 अक्टूबर, 2012 से जारी ज़ायोनी आक्रमण में चौंतीस हज़ार तीन सौ छप्पन फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। फ़िलिस्तीन मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्य, ज़ायोनी सेना पिछले चौबीस घंटों में इक्यावन फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद हो गए हैं और पचहत्तर अन्य घायल हो गए हैं।

Read 96 times