म्यांमार में जनसंहार के कारण विस्थापित होने वालों के दुख को दर्शाती यह तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)
मिस्री संसद के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने ह्यूमन राइट्स वॉच से, मांग की है कि वह म्यांमार में मुसलमानों के जनसंहार से संबंधित पुष्ट जानकारी अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय को पेश करे।
इख़्वान आनलाइन वेबसाइट के अनुसार इज़्ज़ुद्दीन अलकूमी ने शुक्रवार को कहाः ह्यूमन राइट्स वॉच म्यांमार में मुसलमानों के जनसंहार को रोकने के लिए उन जानकारियों को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के हवाले करे जो उसने जनसंहार तथा सामूहिक क़ब्रों से संबंधित इकट्ठा की हैं।
मिस्री संसद के मानवाधिकार आयोग के प्रमुख इज़्ज़ुद्दीन अलकूमी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह तथा म्यांमार के अल्पसंख्यक मुसलमानों का समर्थन करना चाहिए। अलकूमी ने कहा कि सुरक्षा परिषद, चरमपंथी बौद्धधर्मियों तथा उन अधिकारियों को गिरफ़्तार करने में लापरवाही कर रही है जो म्यांमार में मुसलमानों के जनसंहार में लिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि यदि अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय मानवाधिकार के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रयास न करे तो फिर उसे किस उद्देश्य के लिए स्थापित किया गया है।