इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही वसल्लम के साथी “हुज्र इब्ने ओदई” के रौज़े को ध्वस्त करने की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय में अरब और अफ़्रीकी मामलों के प्रभारी हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पैग़म्बरे इस्लाम (स) के साथी “हुज्र इब्ने ओदई” के रौज़े को ध्वस्त करने वालों को ज़ायोनी एजेन्ट बताया। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय घटना, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में पवित्र स्थलों को नष्ट करने की कार्यवाही जैसी ही है। ज्ञात रहे कि गुरूवार को आतंकवादियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के निकट पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैह व आलेही व सल्लम के साथी “हुज्र इब्ने ओदई” के रौज़े को ध्वस्त कर दिया था। “हुज्र इब्ने ओदई” के रौज़े की गणना सीरिया के पवित्रतम स्थलों में होती है।