रफह में इस्राईल का क़त्ले आम जारी, ज़ायोनी आतंक पर UN चीफ बिफरे

Rate this item
(0 votes)
रफह में इस्राईल का क़त्ले आम जारी, ज़ायोनी आतंक पर UN चीफ बिफरे

ग़ज़्ज़ा में पिछले 7 महीने से भी अधिक समय से क़त्ले आम कर रहा इस्राईल अब रफह में भी बर्बरता की सभी हदों को पार करते हुए फिलिस्तीनी जनता का नस्लीय सफाया कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस्राईली सेना के रफह शहर में किए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमले में कई बेगुनाह नागरिक मारे गए, जो सिर्फ युद्ध से बचने के लिए शरण लिए हुए थे। उन्होंने कहा कि अब ये आतंक खत्म होना चाहिए। बता दें कि रफह पर ज़ायोनी सेना के ताज़े हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रमुख वोल्कर टर्क ने भी रफह में इस्राईली हमले की निंदा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि शरणार्थी कैंप से आ रहीं तस्वीरें भयावह हैं और इस्राईल के लड़ाई के तरीकों में कोई बदलाव नहीं आया है।

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने लिखा 'मैं इस्राईल की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें कई बेगुनाह आम नागरिक मारे गए, जो सिर्फ युद्ध के हालात में शरण लिए हुए थे। ग़ज़्ज़ा में अब कोई जगह सुरक्षित नहीं है और अब यह आतंक बंद होना चाहिए।

 

 

Read 117 times