पाराचिनार, शिया समुदाय फिर निशाने पर, अब तक 35 से अधिक की मौत

Rate this item
(0 votes)
पाराचिनार, शिया समुदाय फिर निशाने पर, अब तक 35 से अधिक की मौत

पाकिस्तान के पाराचिनार में एक बार फिर शिया समुदाय के खिलाफ तालिबानी और पाकिस्तानी आतंकियों ने चारों तरफ से घेर कर हमला बोल रखा है। 5 दिन से अधिक समय से झड़पें जारी हैं जिसमे 35 लोग मारे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी कुर्रम जिले के बोशेरा गांव में पांच दिन पहले भीषण झड़पें शुरू हो गई थीं। इस गांव में पहले भी जनजातियों और धार्मिक समूहों के बीच घातक संघर्ष के साथ-साथ सांप्रदायिक झड़पें और आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पिछले पांच दिन में जनजातीय संघर्ष में 36 लोग मारे गए और 162 अन्य घायल हो गए।

 

Read 75 times