इस्राईल को बचाने के लिए अमेरिका ने कमर कसी, मीडिल ईस्ट में विमान और हथियार तैनात

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल को बचाने के लिए अमेरिका ने कमर कसी, मीडिल ईस्ट में विमान और हथियार तैनात

ईरान में हमास चीफ की हत्या कर संकट में घिरे इस्राईल को बचने के लिए अमेरिका ने पूरा ज़ोर लगा दिय्या है। अमेरिका मध्य पूर्व में लड़ाकू विमानों और अन्य साधनों को तैनात कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अवैध राष्ट्र इस्राईल पर ईरान और हिज़्बुल्लाह के संभावित हमले के कारण तनाव बहुत अधिक है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने भी इस जंग के लिए तैयारी पूरी कर ली है। अमेरिकी वायुसेना के एफ-22 रैप्टर विमान, अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में पहुंचे हैं।

अमेरिका की न्यूज वेबसाइट एक्सियोस ने दावा किया है कि कुछ ही दिनों में ईरान और हीज़बबुल्लाह अवैध राष्ट्र इस्राईल पर हमला कर सकते हैं। हमास और हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेताओं की मौत के बाद से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा हुआ है, क्योंकि ईरान और हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी शासन से बदला लेने की बात कही है। हालांकि, अभी तारीख तय नहीं है कि हमला कब होगा लेकिन कहा जा रहा है कि ईरान और हिज़्बुल्लाह दोनों जवाबी कार्रवाई ज़रूर करेंगे।

 

Read 96 times