कर्बला इराक,भारतीय अज़ादार दिन बा दिन बड़ी तादात में कर्बला पहुंच कर इमाम हुसैन के रोज़े पर सलामी दे रहे है इसी क्रम में हर साल की तरह इस साल भी "अज़ा इल हुसैन अल हिंद" भारतीय आजादरो की तंज़ीम ने अरबाईन मातमी जुलूस का एहतेमाम किया है।
कर्बला इराक,भारतीय अज़ादर दिन बा दिन बड़ी तादात में कर्बला पहुंच कर इमाम हुसैन के रोज़े पर सलामी दे रहे है इसी क्रम में हर साल की तरह इस साल भी "अज़ा इल हुसैन अल हिंद" भारतीय आजादरो की तंज़ीम ने अरबाईन मातमी जुलूस का एहतेमाम किया है।
भारत के सोशल रिफॉर्मर ,हमदर्द ए मिल्लत आगा सुलतान बताते है हम भारतीय कर्बला के शहीदों को अपना नजराना पेश करने के लिए आज 23 अगस्त जूमे की रात ठीक दस बजे खैमेगाह में इकट्ठा होकर जुलूस निकालेंगे,जो हरम इमाम हुसैन बैनूल हरमैन ,हरम हजरत अब्बास के अंदर गश्त करेेंगा,बाद में दुआ भी आयोजित होगी।
सुलतान आगा साहब ने सभी भारतीय अजादार,मीडियनपर्सन से अपील की इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ये आपका और अपने देश भारत का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक जुलूस है,आइए हम सब मिलकर इमामे मजलूम को अपना नजरनाए अकीदत पेश करे
उन्होंने ये भी कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने भारत आने की तमन्ना की थी,तो आपको बता दे दुनिया में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों का गम मनाने वाले पूरी दुनिया में सबसे अधिक भारतीय अजादार है,इस वक्त बड़ी तादात में करबला का चहल्लूम करने पहुंचे है।