ईरानी ड्रोनों की लोकप्रियता से अमेरिकी थिंकटैंक चिंतित

Rate this item
(0 votes)
ईरानी ड्रोनों की लोकप्रियता से अमेरिकी थिंकटैंक चिंतित

 

एक अमेरिकी थिंकटैंक ने कहा है कि ईरानी ड्रोनों की लोकप्रियता यूक्रेन और इस्राईल से बहुत आगे जा चुकी है और यह लोकप्रियता कम से कम दो महाद्वीपों में देखी गयी है।

"डिफ़ेन्स ऑफ़ डेमोक्रेसी" ने अपनी हालिया रिपोर्ट में लिखा है कि दुनिया में ईरानी ड्रोनों का स्वागत किया जा रहा है जबकि बाइडेन सरकार इस्राईल के ख़िलाफ़ ईरान के प्रक्षेपास्त्रिक और ड्रोन हमलों और इसी प्रकार छद्मयुद्ध को रोकने या उसे सीमित करने का प्रयास कर रही है और इस बात को याद रखना चाहिये कि मध्यपूर्व इस समय ईरानी हथियारों से भर गया है।

पार्सटुडे ने समाचार एजेन्सी इर्ना के हवाले से बताया है कि "डिफ़ेन्स ऑफ़ डेमोक्रेसी" ने लेबनान में कुछ ईरानी हथियारों के होने की ओर संकेत किया और कहा कि कुछ समय पहले यमन के अंसारुल्लाह संगठन ने तेलअवीव पर जो ड्रोन हमला किया था और उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी वह इतिहास में इतना दूर तक मार करने वाला पहला ड्रोन हमला और वह ड्रोन ईरान निर्मित था और 2 हज़ार 600 किलोमीटर की दूरी तय करके वह तेलअवीव पहुंचा था।

 

"डिफ़ेन्स ऑफ़ डेमोक्रेसी" के विश्लेषण के अनुसार यह केवल चिंता का एक विषय नहीं है बल्कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न स्थिति से लाभ उठा रहा है और सैनिक संसाधनों और रक्षा उपकरणों का महत्वपूर्ण निर्यातक बनना चाहता है। अमेरिकी थिंकटैंक की रिपोर्ट के अनुसार एक चीज़ जो ईरानी हथियारों की मांग व डिमांड का कारण बनी है वह यह है कि ईरानी हथियार अधिक मंहगे नहीं होते हैं जैसे ड्रोन। उसका एक उदाहरण ईरान का "शाहिद– 136" नामक ड्रोन है जिसने यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूसी जंग में महत्पूर्ण भूमिका निभाई है इस प्रकार से कि जंग के आरंभिक दो साल में मॉस्को ने इस प्रकार के 4 हज़ार 600 ड्रोनों को उड़ाया और यही ड्रोन था जो कुछ समय पहले तेलअवीव पहुंचा था।

इसी प्रकार "डिफ़ेन्स ऑफ़ डेमोक्रेसी" की रिपोर्ट में आया है कि ईरानी ड्रोन यूक्रेन और तेलअवीव से बहुत आगे जा चुके हैं और कम से कम उन्हें दो महाद्वीपों में देखा जा चुका है और यह विषय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरानी हथियारों से लाभ उठाये जाने के महत्व का सूचक है। तेहरान स्थानीय ड्रोनों के उत्पादन में वेनेज़ुएला की मदद कर रहा है और लैटिन अमेरिका की सशस्त्र सेनाएं ड्रोन 100 ANSU और ड्रोन 200 ANSU का इस्तेमाल कर रही हैं जबकि यह दोनों ड्रोन ईरान के मुहाजिर- 2 और शाहिद- 171 ड्रोनों से बहुत मिलते- जुलते हैं।

 

 इथोपिया की सेना भी ईरान के मुहाजिर-6 ड्रोन से लाभ उठा रही है। सूडान के गृहयुद्ध में भी इसी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूडान की सशस्त्र सेना हमलावरों की प्रगति को रोकने और इसी प्रकार कुछ क्षेत्रों को वापस लेने के लिए इसी ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। इस आधार पर यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ईरान और आर्मीनिया के मध्य 500 मिलियन डॉलर के हथियारों के समझौते में ड्रोन विमानों का भी स्थान हो।

इस अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसार तेहरान का इरादा है कि 2028 तक अंतरराष्ट्रीय मंडियों में तुर्किये के स्थान को ले ले और इस आधार पर साढ़े 6 अरब डॉलर मूल्य के एक चौथाई बाज़ार को अपने लिए विशेष कर ले। अमेरिकी थिंकटैंक के विशेषज्ञ अपनी रिपोर्ट के एक अन्य भाग में कहते हैं कि रक्षा प्रदर्शनियों में प्रतिरक्षा के क्षेत्र में ईरानी उत्पादों की सक्रिय उपस्थिति ईरान की क्षमताओं से दुनिया को परिचित कराने का एक बेहतरीन अवसर है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने वर्ष 2024 में मलेशिया, क़तर और इराक़ में होने वाली प्रदर्शनी में अपने रक्षा उत्पादों का स्टॉल लगाया था और सऊदी अरब में होने वाली प्रदर्शनी में एक गुट को भेजा है। मॉस्को और बेल्ग्रेड में भी आयोजित होनी वाली दूसरी प्रदर्शनियां थीं जहां ईरान ने अपने रक्षा उत्पादों को रखा था।

 

इसी प्रकार अमेरिकी थिंकटैंक की रिपोर्ट में आया है कि ईरान को अमेरिका और यूरोप के प्रतिबंधों के अलावा इस संबंध में किसी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय सीमा का कोई सामना नहीं है और मिसाइलों के परीक्षण के संबंध में सुरक्षा परिषद की ओर से जो सीमायें व प्रतिबंध ईरान पर थे वे समाप्त हो चुके हैं।

Read 53 times