प्रेस टीवी
ईरान ने आतंकवादी संगठन एमकेओ के इस दावे को निराधार बताया जिसमें इस आतंकवादी संगठन ने तेहरान पर गुप्त परमाणु प्रतिष्ठान के निर्माण का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास एराक़ची ने हताश आतंकवादी गुट एमकेओर की ओर से दावे को निरे झूठ की संज्ञा दी।
ज्ञात रहे गुरुवार को एम के ओ ने यह दावा किया कि उसके पास इस बात के सुबूत हैं कि तेहरान से 70 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित दमावंद शहर में भूमिगत परमाणु प्रतिष्ठान का निर्माण हुआ है।
इस गुट ने आरोप लगाया कि यह प्रतिष्ठान भूमिगत सुरंगों की पहली श्रंख्ला के साथ 2006 से मौजूद है और चार बाहरी डिपो का हाल में निर्माण पूरा हुआ है।
ज्ञात रहे मुजाहेदीने ख़ल्क़ संगठन पर कि जिसे संक्षेप में एमकेओ कहा जाता है, 1979 की इस्लामी क्रान्ति के बाद अनेक अधिकारियों और लोगों की हत्या का आरोप है। इस संगठन के तत्व 80 के दशक में इराक़ भाग गए जहां उन्हें इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का समर्थन प्राप्त था और इस संगठन ने ईरानी सीमा के निकट इराक़ के दियाला प्रांत में एक सैन्य छावनी भी बनाई थी।
इराक़ी सरकार और जनता की ओर से एमकेओ के विरुद्ध बढ़ते दबाव के कारण एमकेओ के तत्व, पूर्व अशरफ़ छावनी से हटा दिए गए हैं और इस समय बग़दाद हवाई अड्डे के निकट अमरीकी कैंप लिबर्टी में रह रहे हैं।