कोरोना फिर बना खतरा, 27 देशों तक फैला XEC वेरिएंट

Rate this item
(0 votes)
कोरोना फिर बना खतरा, 27 देशों तक फैला XEC वेरिएंट

एक बार फिर दुनिया भर में कोरोना का संकट भय फैला है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट XEC अमेरिका समेत 27 देशों में खौफ फैला रहा है। जून में जर्मनी में पाए गए XEC वेरिएंट के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में यह वेरिएंट कोरोना वायरस की नई लहर पैदा कर सकता है।

स्क्रिप्स रिसर्च के आउटब्रेक डॉट इन्फो पेज पर 5 सितंबर को दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका के 12 राज्यों और 15 देशों में इस वेरिएंट के 95 मरीज पाए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के डाटा इंटिग्रेशन स्पेशलिस्ट माइक हनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और एशिया के करीब 27 देशों में इस नए वेरिएंट के 100 से ज्यादा मरीजों की पहचान की जा चुकी है।

Read 35 times