हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद को लेकर खड़े किये गए विवाद की आग हिन्दुत्ववदी संगठन पूरे प्रदेश में फैलाने में जुट गए हैं। आए दिन मस्जिदों के विरोध में हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में हिन्दू संगठनों के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी कई जिलों में हिन्दू संगठनों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
धर्मशाला जिला हेडक्वार्टर से सटे कोतवाली बाजार को व्यापार मंडल के लोगों ने तीन घंटे तक बंद कर बीच रोड पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर बाहरी लोगों की जांच करने की मांग की। वहीं,मंडी शहर में बन रही मस्जिद पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मस्जिद की बिजली, पानी काटने के आदेश जारी किए हैं।