अमेरिका में हेलेन ने मचाई तबाही, 200 से ज्यादा लोगों की मौत

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका में हेलेन ने मचाई तबाही, 200 से ज्यादा लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी अमेरिका के छह राज्यों में आए तूफान "हेलेन" ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं।  राष्ट्रपति खुद हालात पर नजर बनाए हुए है। 

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, एक सप्ताह पहले फ्लोरिडा में तूफान हेलेन के दस्तक देने के बाद से 6 राज्यों में कम से कम 204 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार भारी तबाही मचा रहे तूफान की चपेट में आने से सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं और करीब 10 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। तूफान से तबाह उत्तरी कैरोलिना में अब तक 98 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।  खास तौर पर पश्चिमी उत्तरी कैरोलिना में मौजूद बनकॉम्बे काउंटी में इस तूफ़ान ने जमकर क़हर मचाया है जहाँ अब तक 61 लोगों की मौत हुई है। 

 

Read 2 times