काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाके, मिसाइल हमले की आशंका

Rate this item
(0 votes)
काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाके, मिसाइल हमले की आशंका

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी के बाद भी आतंकवाद काम होने का नाम नहीं ले रहा है। ख़ास कर अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर देश में होने वाले हमलों में तेज़ी आयी है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बड़ी खबर आई है कि वहां के एयरपोर्ट के पास एक के बाद एक तीन बम धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टारगेट किसे बनाया गया था।

यह पहली बार नहीं है जब काबुल में धमाके हुए हों। इससे पहले भी वहां शिया अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाकर कई हमले किए गए हैं।

काबुल एयरपोर्ट के पास धमाके उस वक्त हुए हैं जब तालिबान के कब्जे के बाद से बिगड़ते हालातों के चलते विदेशी नागरिकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है। हाल के समय में काबुल एयरपोर्ट पर कई धमाके हुए हैं, जिनमें मस्जिदों, अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बनाया गया है। इस्लामिक स्टेट ने हमले के बाद एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने शिया अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाते हुए धमाका किया।

Read 5 times