इस्राईली हमले में कोई भी युद्धक विमान ईरान में दाख़िल नहीं हुआ

Rate this item
(0 votes)
इस्राईली हमले में कोई भी युद्धक विमान ईरान में दाख़िल नहीं हुआ

ईरान के प्रतिरक्षामंत्री ने कहा है कि ईरान पर हमले के दौरान कोई भी इस्राईली युद्क विमान देश की वायुसीमा में दाख़िल नहीं हुआ है।

उन्होंने उन आरोपों को रद्द कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा है कि ईरान पर हमले के दौरान इस्राईली युद्धक विमान देश की वायुसीमा में दाख़िल हुए थे। रक्षामंत्री ने इसी प्रकार उन अफ़वाहों को भी रद्द कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा है कि उत्तरी सीमाओं से ईरान पर हमला हुआ था।

ज़ायोनी सरकार ने तनाव में वृद्धि करने वाले कार्य के अंतर्गत 26 अक्तूबर को ईरान पर हमला किया था।

ब्रिगेडियर जनरल अज़ीज़ नसीरज़ादे ने ईरान की वायुसीमा में इस्राईली युद्धक विमानों के दाख़िल होने पर आधारित ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के अनुसार जब भी किसी देश की वायुसीमा का उल्लंघन होता है तो उस देश को अतिक्रमण का जवाब देने का अधिकार है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि दुश्मन ने हमारे एअर डिफ़ेन्स सिस्टम और एफ़न्डी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की परंतु हमारी जो सुरक्षा व पैसिव तैयारी थी उसकी वजह से कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रतिरक्षामंत्री ने इसी प्रकार देश की उत्तरी सीमाओं से हमले होने पर आधारित अफ़वाहों को भी रद्द कर दिया।

ईरान के एअर डिफ़ेन्स के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके एलान किया था कि ज़ायोनी सरकार ने 26 अक्तूबर को तनावजनक कार्यवाही के अंतर्गत तेहरान,ख़ूज़िस्तान और ईलाम प्रांतों में कुछ सैनिक केन्द्रों पर हमला जिसका ईरानी डिफ़ेन्स ने कामयाबी व सफ़लता के साथ मुक़ाबला किया।

Read 53 times