आयतुल्ला मकारिम शीराज़ी से ईरान के राष्ट्रपति ने मुलाकात की

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्ला मकारिम शीराज़ी से ईरान के राष्ट्रपति ने मुलाकात की

ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर मसऊद पिज़िश्कियान ने आज गुरुवार को सुबह हज़रत फातिमा मासूमा स.ल. की ज़ियारत करने के बाद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा मकारिम शीराज़ी से मुलाकात की।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति पिज़िश्कियान ने अपनी क़ुम यात्रा के कार्यक्रम के तहत मराजय और उलमा से मुलाकातों को जारी रखते हुए हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा मकारिम शीराज़ी से भेंट और वार्ता की।

आज सुबह क़ुम पहुंचने पर राष्ट्रपति ने सबसे पहले हज़रत फ़ातिमा मासूमा स.ल. के पवित्र हरम की ज़ियारत की और बारगाह-ए-करमत में दफ़न किए गए मराजे और उलमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद, ईरान के राष्ट्रपति ने आयतुल्लाहिल उज़्मा जवादी आमुली से भी मुलाकात की मुलाकात करने के बाद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा मकारिम शीराज़ी के कार्यालय पहुंचे।

 

Read 48 times