ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस्राईल के साथ अमेरिका को चेतावनी दी

Rate this item
(0 votes)
ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस्राईल के साथ अमेरिका को चेतावनी दी

अंग्रेज़ी भाषा के संचार माध्यमों ने ज़ायोनी सरकार के हमले का मुंहतोड़ और करारे जवाब" शब्दों को अपनी सुर्खी बनाई और उसे सर्वोपरि रखा।

इर्ना के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ईरान की इस्लामी क्रांति के नेता ने ज़ायोनी सरकार के अतिक्रमण के जवाब के बारे में शनिवार को जो बयान था उस पर पश्चिमी संचार माध्यमों ने प्रतिक्रिया दिखाई है और उनके बयान के कुछ शब्दों को हाइलाइट किया है और उसे सुर्खी बनाई है।

न्यूज़ एजेन्सी एसोशिएटेड प्रेस ने लिखा है कि ईरान के नेता ने चेतावनी दी है कि इस्राईली हमले का जवाब करारा और मुंहतोड़ होगा।

अंग्रेज़ी भाषा के इस संचार माध्यम ने इसी प्रकार के दूसरे ईरानी अधिकारियों के बयानों की ख़बर देते हुए लिखा है कि ईरानी अधिकारी 26 अक्तूबर के इस्राईली हमले के बारे में बात कर रहे हैं।

अंग्रेज़ी भाषा के अमेरिकी टीवी चैनल "एनबीसी" ने भी लिखा है कि ईरानी नेता ने अमेरिका और इस्राईल को चेतावनी दी है।

 इस अमेरिकी संचार माध्यम ने ईरान के इस्लामी क्रांति के नेता के उस बयान को हाइलाइट किया जिसमें सर्वोच्च नेता ने कहा था कि ईरान और प्रतिरोध के ख़िलाफ़ वाशिंग्टन और तेलअवीव जो कार्य कर रहे हैं उसके कारण उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

अंग्रेज़ी भाषा के "अलजज़ीरा" टीवी चैनल ने भी ईरानी नेता के उस जुमले को सुर्खी बनाया, हाइलाइट किया  और चुना जिसमें उन्होंने अमेरिका और इस्राईल को चेतावनी दी थी। उसने लिखा कि आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने ईरान विरोधी कार्यवाही के बारे में वाशिंग्टन और तेलअवीव को चेतावनी दी।

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने भी ईरानी नेता के उस बयान को सुर्खी बनाया जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका और इस्राईल को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

सीएनएन ने लिखा कि अक्तूबर महीने में इस्राईल द्वारा ईरान के कुछ सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इस हमले के जवाब पर बल दिया।

Read 30 times