फिलिस्तीन में पीछले एक साल से भी अधिक समय से जनसंहार कर रहे अवैध राष्ट्र इस्राईल ने सिर्फ दो दिन में एक बार फिर 50 से अधिक बच्चों को शहीद कर डाला।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के नए कार्यकारी निदेशक ने कहा कि उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के क्रूर हमलों के नतीजे में हम घातक समय देख रहे हैं।
फ़िलिस्तीन सूचना केंद्र के अनुसार, इस अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में ही जबालिया में 50 से अधिक फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो गए हैं। यूनिसेफ ने नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं के खिलाफ हमलों को तत्काल रोकने का आह्वान किया।
यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज़ायोनी शासन हमारे एक कर्मचारी को निशाना बनाने के संबंध में भी तत्काल जांच करे।