इस्राईल का क्या होगा, ईरान की नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल ने हमले की मंज़ूरी दी

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल का क्या होगा, ईरान की नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल ने हमले की मंज़ूरी दी

अवैध राष्ट्र इस्राईल में इस समय ईरान की जवाबी कार्रवाई को लेकर भय का माहौल है।  ईरान ज़ायोनी हमले का जवाब ज़रूर देगा इस बात पर सुप्रीम लीडर के बयान से भी मोहर लग गयी है।  अब ईरान के एक सांसद ने कहा है कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद जवाबी कार्रवाई को मंज़ूरी दे दी है। अमेरिका और ज़ायोनी अवैध राष्ट्र हालाँकि ईरान को जवाब न देने के लिए चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन ईरान के सैन्याधिकारी इस्माइल कौसरी के मुताबिक ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (SNSC) ने अवैध राष्ट्र के खिलाफ जवाबी हमले को मंजूरी दे दी है। 

ईरानी अधिकारी के इस बयान के बाद एक बार फिर तनाव बढ़ गया है, मध्य पूर्व के साथ-साथ पूरी दुनिया में चिंता है कि ईरान के तीसरे हमले के इस्राईल का क्या होगा। कौसरी ने कहा कि यह जवाब 1 अक्टूबर के मिसाइल हमले से कहीं ज्यादा खतरनाक होगा। 

 

 

Read 19 times