ज़ायोनी लॉबी के सामने विश्व समुदाय की बेबसी पर दुःख जताया

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी लॉबी के सामने विश्व समुदाय की बेबसी पर दुःख जताया

आयतुल्लाह सीस्तानी से मुलाक़ात के लिए पहुंचे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि दल ने नजफ़ में इस महान धार्मिक विद्वान् से मुलाक़ात की। आयतुल्लाह सीस्तानी ने इस मुलाक़ात में फिलिस्तीन और लेबनान में जारी ज़ायोनी सेना की बर्बर कार्रवाई पर दुःख जताते हुए कहा कि बड़े अफ़सोस की बात है कि विश्व समुदाय ज़ायोनी राष्ट्र को फिलिस्तनी जनता के जनसंहार से रोकने में विफल रहा है।  विश्व समुदाय को चाहिए कि वह ज़ायोनी सेना की हरकतों पर लगाम लगाए।  कुछ नहीं तो कम से कम आम जनमानस को सैन्य हमलों और बर्बर आतंकी कार्रवाई से सुरक्षित करे।

 

 

Read 36 times