सीस्तान में आतंकियों के मंसूबे नाकाम, चार आतंकी हलाक 6 घायल

Rate this item
(0 votes)
सीस्तान में आतंकियों के मंसूबे नाकाम, चार आतंकी हलाक 6 घायल

ईरानी सुरक्षा बलों ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम बनाते हुए एक सैन्य ऑपरेशन में 4 आतंकियों को हलाक कर दिया जबकि इस मुठभेड़ में 6 आतंकी घायल हुए हैं। 

सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि तफ्तान में पुलिस जवानों पर हमले और दस जवानों की शहादत के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। 

प्रवक्ता के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई । अब तक आतंकी संगठन के 4 सदस्य मारे जा चुके हैं जबकि 6 को मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते से अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन के दौरान कुल 14 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है और 8 को मार गिराया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, ताफ्तान हमले में शामिल समूह के मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से अमेरिका निर्मित हथियार बरामद किये गये हैं। 

 

 

Read 34 times