ज़ायोनी सरकार से सांठ-गांठ करने वाली सरकारों के लिए चेतावनी

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी सरकार से सांठ-गांठ करने वाली सरकारों के लिए चेतावनी

अरब जगत के विख्यात विश्लेषक ने जा᳴र्डन में ज़ायोनी सरकार की समर्थक सुपरमार्केट कंपनी Carrefour के बंद हो जाने को ज़ायोनी सरकार से सांठ- गांठ करने वाली सरकारों के लिए ख़तरे की घंटी बताया है।

अरब जगत के विख्यात विश्लेषक अब्दुलबारी अत्वान ने जा᳴र्डन में Carrefour के बंद होने की ओर संकेत किया और उन सरकारों के लिए इसे ख़तरे की घंटी बताया जो ज़ायोनी सरकार से सांठ- गांठ कर रही या करना चाहती हैं।

अब्दुलबारी अत्वान ने समाचार पत्र "रायुलयौम" में ज़ायोनी सरकार की समर्थक जा᳴र्डन में Carrefour कंपनी के उत्पादों के इस देश की जनता की ओर से बहिष्कार किये जाने की ओर संकेत किया। जा᳴र्डन में Carrefour सुपरमार्केट कंपनी ने इस देश में अपनी समस्त शाखाओं को भी बंद बंद कर दिया है।

 अब्बुलबारी अत्वान ने लिखा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में इस्लामी प्रतिरोध कर्ताओं की ओर से किये जाने वाले हमलों के अलावा दूसरी ख़ुशहाल करने वाली ख़बरें भी आयी हैं। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी दुश्मन के साथ अरब सरकारों की लज्जाजनक गद्दारी के परिप्रेक्ष्य में स्वाभाविक है कि जा᳴र्डन में Carrefour के बंद होने पर हम ख़ुशहाल हों। क्योंकि अतिग्रहणकारी सरकार की समर्थक कंपनियों व ब्रांडो का बंद होना बहुत बड़ी कामयाबी है।

अब्दुलबारी अत्वान ने आगे कहा कि इस विषय का बड़ा आध्यात्मिक व नैतिक मूल्य है क्योंकि यह विषय जनता व लोगों के प्रतिरोध का सूचक है वह भी इस हालत में जब ज़ायोनी सरकार के नरसंहार के संबंध में अरब सरकारों के विरोधाभासी रवइये को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

इस अरब विश्लेषक ने लिखा है कि यह कार्य उन सरकारों के लिए चेतावनी है जो ताक़त के बल पर लोगों पर शासन करना चाहती हैं।

अरब विश्लेषक अब्दुलबारी अत्वान ने लिखा है कि ज़ायोनी सरकार की समर्थक कंपनियों के बहिष्कार किये जाने की प्रक्रिया उस परिवर्तन का आरंभ है जो क्षेत्र और विश्व में शुरू हो चुका है और बहुत बड़ी सफ़लता का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।

Read 21 times