ईरानी खिलाड़ी ने पारा टेबल टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में कांस्य पदक जीता

Rate this item
(0 votes)
ईरानी खिलाड़ी ने पारा टेबल टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में कांस्य पदक जीता

नाइजीरिया में होने वाले पारा टेबल टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में ईरानी खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीत लिया।

नाइजीरिया में पारा टेबल टेनिस का अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला इस देश के लागोस शहर में 7 नवंबर से आरंभ हो चुका है जो 10 नवंबर तक चलेगा।

समाचार एजेन्सी इर्ना के हवाले से बताया है कि ईरानी खिलाड़ी मोहम्मद इरफ़ान ग़ुलामी ने सेमीफ़ाइनल में कांस्य पदक जीत लिया।

Read 38 times