क़तर ने खुल कर इस्राईल और अमेरिका के हित में क़दम उठाते हुए फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास के नेताओं को अपना देश छोड़ने के आदेश दिए हैं।
ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार के बीच क़तर ने फिलिस्तीन को ज़ोर का झटका दिया है। बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि कतर ने अमेरिका के कहने पर लगभग 10 दिन पहले हमास से कहा था कि उसे दोहा में अपना राजनयिक कार्यालय बंद करना होगा। कतर 2012 से दोहा में हमास के अधिकारियों की मेजबानी कर रहा है।
कतर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसने हमास के अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, लेकिन कतर के अधिकारियों ने पिछले साल के दौरान बार-बार कहा था कि वह फिलिस्तीनी नेताओं को निकालने के लिए तैयार हैं और ऐसा तभी करेंगे जब वाशिंगटन इसके लिए औपचारिक रूप से कहेगा।