कब्र पर हज़रत अब्बास (अ) का अलम लगाना

Rate this item
(0 votes)
कब्र पर हज़रत अब्बास (अ) का अलम लगाना

नजफ़ अशरफ़ के प्रसिद्ध आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफ़िज बशीर हुसैन नजफ़ी ने हज़रत अब्बास (अ) की कब्र पर अलम लगाने से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।

नजफ़ अशरफ़ के प्रसिद्ध आयतुल्लाहिल उज़्मा हाफ़िज बशीर हुसैन नजफ़ी ने हज़रत अब्बास (अ) की कब्र पर अलम लगाने से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जिन लोगो को शरई मसाइल मे दिलचस्पी है उनके लिए पूछे गए सवाल और  उसके जवाब का पाठ प्रस्तुत कर रहे है।

* क़ब्र पर हज़रत अब्बास (अ) का अलम लगाना

प्रश्न: क्या हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम का अलम कब्र पर लगाना जायज़ है?

उत्तर: बेइस्मेही सुब्हानो, यदि अलम कब्र को चिन्हित करने के लिए लगाया जाता है, तो कोई समस्या नहीं है, या यदि मासूम के नाम का अलम बरकत और मृतक को इमाम से अक़ीदत और क्षमा के लिए लगाया जाता है, तो भी कोई समस्या नहीं है लेकिन इस इरादे से अलम लगाना कि किसी मासूम ने इसे लगाना वाजिब या मुस्तहब बताया है तो यह बहुत बड़ा गुनाह है और इसे तुरंत उतार देना चाहिए। वल्लाहो आलम

Read 4 times