पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस क़दम से बढ़ेगी भारत की चिंता

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस क़दम से बढ़ेगी भारत की चिंता

बांग्लादेश से शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद वहां के नीतियों में कई बदलाव हुए हैं। ढाका में कई सारी ऐसी चीजें हो रही हैं जिन्हे भारत के लिहाज से ठीक नहीं माना जा रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान का एक मालवाहक पोत कराची से चलकर बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी तट पर स्थित चटगांव बंदरगाह पर पहुंचा। 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहला समुद्री संपर्क हुआ है। इससे पहले दोनों देशों के बीच समुद्री व्यापार सिंगापुर या कोलंबो के जरिए होता था।

पाकिस्तान के कराची से बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह पर कार्गो पोत सीधे पहुंचा है। पाकिस्तान के उच्चायोग का मानना है कि यह द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण कदम की शुरुआत है। पाकिस्तान से रिश्तों में गर्माहट ने भारत में चिंता पैदा कर दी है। हसीना की बेदखली के बाद से बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते पहले ही सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं।

 

       

Read 2 times