लेबनान में तैनात ईरान के राजदूत की सुप्रीम लीडर से मुलाकात।

Rate this item
(0 votes)
लेबनान में तैनात ईरान के राजदूत की सुप्रीम लीडर से मुलाकात।

बैरूत में इज़राईली सरकार के पीजर हमलों के आतंकवादी कार्रवाई में घायल हुए ईरान के राजदूत ने रहबर ए इंकलाब से मुलाकात की।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रहबर ए इंकलाब आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने रविवार, 17 नवंबर 2024 की दोपहर अपनी नियमित मुलाकातों के दौरान लेबनान में नियुक्त इस्लामी गणराज्य ईरान के राजदूत जनाब मुजतबा अमानी से मुलाकात और बातचीत की।

जनाब मुजतबा अमानी लेबनान में ज़ायोनी सरकार के पीजर धमाकों के आतंकवादी हमले में घायल हो गए थे और उनकी आंख और हाथ में चोट आई थी। उन्होंने इस मुलाकात में अपनी सेहत के बारे में रहबर ए इंकलाब को जानकारी दी।

 

 

 

 

 

Read 28 times