हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद के बाद अब एक बार फिर हिन्दुत्वादी उपद्रवी संगठनों ने एक मस्जिद को निशाना बनाकर हंगामा शुरू कर दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार,हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद के बाद अब एक बार फिर हिन्दुत्वादी उपद्रवी संगठनों ने एक मस्जिद को निशाना बनाकर हंगामा शुरू कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हिंदू संगठनों ने मस्जिदों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है राज्य के संजौली मस्जिद, पालमपुर मस्जिद के बाद नूरपुर सिविल अस्पताल के सामने बनी मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया है।
इन संगठनों का दावा है कि सिविल अस्पताल नूरपुर के सामने बनी मस्जिद में अवैध निर्माण चल रहा है।
इस मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदू संगठनों ने तहसीलदार नूरपुर को ज्ञापन सौंपा है और मस्जिद निर्माण कार्यों को गिराने की मांग की है।
इसके साथ ही कई हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो हिंदू समाज खुद कार्रवाई करने को मजबूर होगा जिसके परिणाम गंभीर होंगे।